“उसने एक और दृष्टांत भी उनसे कहा “कोई भी किसी नयी पोशाक से कोई टुकड़ा फाड़ कर उसे पुरानी पोशाक पर नहीं लगाता और यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी नयी पोशाक तो फटेगी ही, साथ ही वह नया पैबन्द भी पुरानी पोशाक के साथ मेल नहीं खायेगा। कोई भी पुरानी मशकों में नयी दाखरस नहीं भरता और यदि भरता है तो नयी दाखरस पुरानी मशकों को फाड़ देगी। वह बिखर जायेगा और मशकें नष्ट हो जायेंगी। लोग हमेशा नई दाखरस नई मशकों में भरते है। पुराना दाखरस पी कर कोई भी नये की चाहत नहीं करता क्योंकि वह कहता है, ‘पुराना ही उत्तम है।”
लूका 5:36-39
परमेश्वर की ओर से हर एक नया दर्शन या प्रकाशन, एक नए दाखरस के समान होता है। वह पुरानी मशकों में नहीं जाएगी क्योंकि वह पुरानी मश्क को नष्ट कर देगी। परमेश्वर हमेशा हमारे पास नई दाखरस के साथ आना चाहता है। यह वह बार-बार करना चाहता है परंतु हम हमेशा नई दाखरस नहीं चाहते।
नई मश्क बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार होती है कि बकरी की खाल को गीला किया जाता है और फिर उसको धोया जाता है। फिर इसे अच्छे से बंद करने के लिए तेल से, अंदर और बाहर रगड़ा जाता है। जब खाल अच्छे से सील या बंद हो जाती है, तो इसे नई दाखरस से भर दिया जाता है। इसके बाद नई दाखरस में किण्वित होने की प्रक्रिया आरंभ होती है। यह प्रक्रिया तेजी से काम करती है और गैस छोड़ती है, जिससे मश्क फूल जाती है। इसे लचीला बनाए रखने के लिए लगातार तेल से धोना और रगड़ना पड़ता है।
एक पुरानी मश्क का उपयोग नई दाखरस के लिए तभी किया जा सकता है, जब वह अभी भी लचीली हो । अन्यथा उसके बनने की प्रक्रिया ही उसे नष्ट कर देती है। यदि यह कम लचीली है, तो इसे रगड़ कर और लचीला होने तक, काम करने के लिए बनाया जा सकता है।
पुरानी दाखरस के लक्षण :
- आरामदेह
- चिकनी
- आदि होना
- प्रौढ
- उम्मीद के मुताबिक
- परिचित
- परिष्कृत
नई दाखरस के संकेत :
- तीखापन
- गतिमान
- परिपक्व
- विस्फोटक
- मश्क पर दबाव
- मामूली
पुरानी मशकों का नवीनीकरण कैसे करें?
- पुरानी, बासी और सड़ी हुई दाखरस को पुरानी मशकों से निकाले। हमारे लिए इसका अर्थ है, क्षमा करना, स्वीकार करना और पश्चाताप करना। पुराने, बासी व्यवहार और पद्धतियों को त्याग दें और अपने जीवन को परमेश्वर के भय में चलने के लिए बाईबल के अनुसार, फिर से उत्साहित करें।
- पुरानी मशकों को सिर्फ पानी में या पानी के साथ नमक में भिगो दें। मतलब जिन चीजों ने हमें कठोर और कर्कश बना दिया है, उन्हें शुद्ध करने के लिए हमें पवित्र आत्मा की आवश्यकता है।
- मश्कों को तेल से रगडें और तब तक रगडें जब तक वह नरम व लचीली ना हो जाए। पवित्र आत्मा के कार्य को पूर्ण सहमति दें, कि वह हमारे जीवन में चंगाई, संपूर्णता और लचीलापन लाने में सफल हो, इस इच्छा के साथ कि हम पवित्र आत्मा को और भी जान सकें और वह हमारे पूर्व काल्पनिक विचारों को हटा सके । साथ ही पवित्र आत्मा को नई दाखरस से आने वाली गतिशीलता, चुनौतियों और विशेषाधिकार के साथ नए सिरे से भरने की उम्मीद को बहाल करने की अनुमति दें।
क्या बातें हैं, जो हमें मश्कों के नवीनीकरण या नई दाखरस लाने से रोकती हैं :
- मनुष्य का भय
- आराम की स्थिति से बाहर निकलना
- वित्तीय सुरक्षा को खोना
- इच्छा की कमी, इत्यादि
दूसरों की प्रतिक्रियाएं
- गलत समझ
- आलोचना
- ईष्या
- संदेह, आदि
अनुवादक : अचला कुमार